Mobikwik App Se Loan Kaise Le:- दोस्तों वर्तमान समय में महंगाई बहुत बढ़ चुकी ही और यह तेजी से बढ़ती जा रही है ऐसे समय में अपने परिवार की आवश्यकताओ की पूर्ति करना बहुत ही मुश्किल हो गया है और इस महंगाई की दौर में अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाना,स्वास्थ एवं अपने परिवार की अच्छे से देखभाल करना बहुत ही मुश्किल हो गया है और अगर आपको कभी आपातकाल समस्या में रुपयों की सख्त जरूरत पड़ जाती हो तो ऐसे समय में आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसा उधार मांगने जाते है तो वो कोई बहाना बनाकर मदद करने से इंकार कर देते है |
ऐसे में दोस्तों आपको परेशान होने आवश्यकता नहीं है, आप Mobikwik के साथ जुड़कर Mobikwik Personal Loan ले सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है | Mobikwik app की मदद से आपको 5 मिनट में Loan मिल जाता है और आप इस Loan को बड़ी ही आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं इस प्रकार का Loan लेकर छोटे बड़े ग्राहक अपनी दुकान को बढ़ा सकते हैं |
अगर आप Loan लेने की सोच रहे हैं तो अब यह Loan किस प्रकार से लिया जाता है और इसके क्या नियम और शर्ते है, इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानोगें Mobikwik Personal Loan In Hindi, Mobikwik Loan kaise le, मोबिक्विक से लोन कैसे मिलेगा सिर्फ 5 मिनट में |
Mobikwik क्या है? (Mobikwik App Kya Hai)
Mobikwik एक E-Wallet App है, इस ऐप में आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा अपने इवोलेट अकाउंट में पैसों को ऐड कर सकते हैं फिर उन पैसों से आप अपना या अपने किसी फैमिली मेमर्स के मोबाइल का रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और अन्य कई तरह के रिचार्ज आप इस एप के द्वारा कर सकते हैं |
यह वॉलेट यह semi closed wallet है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के द्वारा रजिस्टर्ड है, वैसे तो अभी आपको मार्केट में बहुत सारे Mobikwik E-Wallet App की तरह देखने को मिल जाएंगे लेकिन मोबिक्विक ऐप भी उन सभी app जैसा ही काम करती है | यह ऐप्प बाकि ऐप्प्स की तरह आपको बहुत सारी एडवांस फैसिलिटी प्रोवाइड करती है, जैसे Money Transfer, Electricity Bill, Loan, Insurance Premium, Water Bill, Train Bus Seat Reservation, और भी अन्य प्रकार की सुविधाएं आपको उपलब्ध करवाती है |
इस App का यूज़ आप Android, iOS और Windows प्लेटफार्म पर कर सकते हैं | Mobikwik का यूज करने के लिए आपको Mobikwik App या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर log in करना होगा और वहाँ पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा |
Highlight Of Mobikwik Personal Loan
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन का नाम | Mobikwik loan |
लोन देने वाला | Mobikwik |
लोन राशि | 60000 रुपए तक |
ब्याज दर | 1.92 % का प्रति महीने |
लोन समयावधि | 18 महीने |
प्रोसेस शुल्क | लोन राशि के अनुसार |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
CIBIL SCORE और Re-Payment History: Instant Personal Loan
मैं आपको बताता हूं कि यदि आपको पैसे की ज़रूरत है और यदि आप तत्काल व्यक्तिगत ऋण लेना चाहते हैं, तो आपका 600 सिविल स्कोर से ऊपर होना चाहिए। आपका क्रेडिट स्कोर रिटर्न इतिहास पर निर्भर करता है। एक अच्छे क्रेडिट कार्ड के भुगतान की रिकॉर्डिंग साबित करती है कि यह तत्काल ऋण जारी करने में काफी मददगार है |
Instant Personal Loan नियमों और शर्तों को ठीक से पढ़ लें
Loan Agreement के E- Signing से पहले Customer को इसके नियमों और शर्तों को ठीक से जान लें हर डिटेल को सही तरीके से पढ़ लें. शर्तों और नियमों को जान लेने पर आपको झटका नहीं लगेगा| क्योंकि आज के समय में आदमी कोई भी प्राइवेसी पालिसी को पढता नहीं है और बाद में वो ग़लतफ़हमी का शिकार हो जाता है | जिससे भविष्य में उसे बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है| तो अच्छा यही होगा की आप कहीं से भी लोन लेने से पहले आप उस Company की प्राइवेसी पालिसी को ठीक से पढ़ लें |
Uploading के लिए जरूरी Document तैयार रखें-
लोन के लिए जरूरी Photo, Bank Statement; Address और Identification Proof तैयार रखें | आप अपने Smartphone, Computer और Tablet में इन्हें PDF के तौर पर Save करके रख सकते हैं, इससे आपको लोन के लिए Apply करने वक्त सहूलियत होगी | Online personal loan के अप्लाई करने के प्रक्रिया को आसान बनाने में यह कम उलझाऊ लगती है |
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
- आईडी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
सही जानकारी ही भरें-
Instant Loan के लिए Apply करते वक्त सिर्फ identified और सही जानकारी ही भरें | सही जानकारी न भरने से loan मिलने की संभावना कम हो जाती है | कर्ज देने वाली कंपनी आपकी जानकारी की Identification जांचने के लिए कई तरीके आजमाती हैं | अगर आपका एक भी Data या जानकारी गलत या भ्रामक है तो आपका एप्लीकेशन रद्द हो जाएगा | इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले लोन की योग्यता और संभावित EMI अवस्य जांच लें |
Mobikwik Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Mobikwik Personal Loan लोन लेने की योग्यता के साथ संभावित EMI को भी जांच लें | यह जांच लें कि आपको अधिकतम कितना लोन मिल सकता है और इसके लिए आपकी EMI कितनी होगी | लोन के साथ कौन से चार्ज जुड़े हुए हैं | इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको हर महीने कितनी किस्त देनी है |
Instant Loan के लिए Apply करने से पहले यह तय कर लें कि आप मार्केट में मौजूद सबसे कम ब्याज दर का लाभ उठा सकें | इसके लिए थोड़ी जानकारी जुटाना जरूरी है | याद रखिये Online Instant Loan जरूरत के लिए लें | इसे अपना बोझ न बनने दें |
Mobikwik Personal Loan लेने के लिए जिन योग्यताओं का होना जरूरी हैं वह निम्नलिखित हैं |
- आवेदक भारत का निवासी हो
- किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो
- सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष तक हो
Benefits of Mobikwik App
अब आपको बताता हूँ की कैसे आप तुरंत मिनटों में लोन प्राप्त कर सकते हैं| लोन लेने के लिए आपको अपने Smartphone में एक App को install करना होगा | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की उस एप्लीकेशन का नाम है – “MobiKwik” और ये आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा |
यदि आप कम समय में एक छोटी राशि में ऋण चाहते हैं, तो मोबाइल mobikwik भुगतान आवेदन आपकी मदद कर सकता है। Mobikwik केवल 90 सेकंड में आपके आवश्यकताओं के लिए 60,000 रुपये के तत्काल ऋण प्रदान करता है। Mobikwik का दावा है कि ग्राहकों को उनके आवेदन के माध्यम से 90 सेकंड में तत्काल ऋण मिलेगा।
बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं लोन अमाउंट
Mobikwik ऋण क्रेडिट इतिहास को देखकर ऋण प्रदान करते हैं। ब्याज दरें अधिकांश भाग के लिए सामान नहीं हैं। ब्याज दरें केवल सामान्य हैं जबकि कार्यान्वयन और ब्याज दरें लगभग 15 प्रतिशत शुरू होती हैं। आप अपने बैंक खाते में ऋण भी स्थानांतरित कर सकते हैं।
MobiKwik ऐप में KYC कैसे करें?
Mobikwik के माध्यम से आप 60,000 तक का ऋण पा सकते हैं,और फिर ईएमआई के माध्यम से आप स्वचालित रूप से राशि का भुगतान भी कर सकते हैं। लेकिन ऋण लेने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड, के साथ साथ आपके उस mobikwik खाते का केवाईसी होना भी जरुरी है |
Mobikwik personal loan के लिए कैसे करें अप्लाई? इससे पहले हमलोग यह जान लेते है की MobiKwik ऐप में KYC कैसे करें? क्योंकि इसके बिना आप ऋण के लिए आवेदन करने में सक्षम नहीं होंगे।
- सबसे पहले आपको MobiKwik App को Google Play से इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए इस Application में रजिस्टर हो जाए। ध्यान रहे आप अपना मोबाइल नंबर वही डालें जो आपके Bank Account, PAN Card और Aadhaar Card से लिंक हो।
- रजिस्टर होने के बाद आपके सामने KYC की स्क्रीन ओपन हो जाएगी। जिसमें आपको एक Continue with Aadhaar card का ओपन देखने को मिलेगा, तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
- फिर आपको वहां पर अगली स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता हैं। जहां पर आपको अपने Aadhaar Card No. डालने को कहा जाता हैं।
- इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, तो आप उस OTP को वहां पर एंटर कर दें, और नीचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक कर दें |
- इसके बाद आपसे आपका PAN Number नंबर पूछा जाएगा, तो आप वहां पर अपना PAN Card Number डाल दें, और Continue के बटन पर क्लिक कर दें |
- फिर आपको एक और नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। वहां पर आपको अपनी Profile Photo लगाने को कहा जाएगा, तो आप वहां पर तुरंत अपना फोटो क्लिक करके अपलोड कर दें |
- इतना करने के बाद MobiKwik एप में आपकी KYC Complete हो जाती है। इसके बाद आप अपना Gmail Id डाल दें, और Next Option पर क्लिक कर दें |
इन सभी स्टेप को सही तरीके से Follow करके आप MobiKwik App में अपनी KYC को कंप्लीट कर सकते हैं। KYC Complete करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना Personal Loan ले सकते हैं।
Mobikwik personal loan के लिए कैसे करें अप्लाई?
कई प्रकार के लोन जैसे एजुकेशन लोन, कार लोन, मकान के लिए लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं। अगर आप बैंक में जाना नहीं चाहते और अपने mobile phone loan लेना चाहते हैं तो Mobikwik app से घर बैठे instant cash loan ले सकते हैं।
पिछले कुछ वर्षों में Online personal loan की डिमांड बहुत जबरदस्त तरीके से बड़ी है। Mobikwik से 60000 रुपए का लोन मिल सकता है। Mobikwik कंपनी द्वारा लोन पास करने के बाद amount आपके वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। आप लोग पर्सनल लोन को emi के माध्यम से चुका सकते हैं।
MobiKwik का उपयोग करने के लिए आपको इसके मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से एक खाता बनाना होगा। अगर आपका kyc complete है तो मोबिक्विक से लोन लेने लेना बहुत आसान है। कुछ स्टेप्स को कंप्लीट करने के बाद कुछ ही मिनट में लोन पास करके wallet में ट्रांसफर किया जाता है।
आइए जानते हैं कि मोबिक्विक app से पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- सर्वप्रथम MobiKwik Application को ओपन करें |
- मोबिक्विक एप्लीकेशन के होम पेज पर ही आपको लोन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
- उसके बाद आपको Get Started का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो आप उस पर क्लिक कर दें |
- फिर उसके बाद आपको PAN Card का फ्रंट फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा, तो आप अपने पैन कार्ड का एक फ्रंट फोटो अपलोड कर दें. उसके बाद वहां पर पूछी गई सारी जानकारी को भर दें, और Continue के बटन पर क्लिक कर दें |
- फिर अगले पेज पर आपको अपना एड्रेस डालने का कहा जाएगा, तो आप अपना सही एड्रेस वहां पर डाल दें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें |
- इतना करने के बाद आपसे Professional Details भी मांगी जाएगी, जो आप सही तरीके से भर दें, और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें |
Mobikwik zip loan के लिए Apply कैसे करें?
मोबिक्विक ज़िप लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। ज़िप लोन से इमरजेंसी बिल पेमेंट करने, फ़ूड व गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए, ट्रेवल खर्च के लिए और मोबाइल, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन आदि की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मिलता है।
मोबिक्विक लोन को zip pay later के नाम से भी जाना जाता है। यह लोन अधिकतम 60000 रुपये तक का मिलता है। मोबिक्विक से ज़िप लोन लेने के लिए अकाउंट kyc होनी जरुरी है।
- ज़िप लोन अप्लाई करने के लिए मोबिक्विक अकाउंट में लॉगिन करें।
- होम स्क्रीन पर See All Services पर क्लिक करें।
- See All Services में जाकर Financial Services में जाकर pay later का चुनाव करें।
- कन्फर्म करने के लिए Activate Now पर क्लिक करें।
- मोबिक्विक द्वारा आपके वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Mobikwik loan App की कुछ खास बातें :-
- Mobikwik ऋण 10,000 रुपये से अधिकतम 60,000 रुपये से लिया जा सकता है।
- Loan के लिए आपको अपना पैन और आधार कार्ड की डिटेल्स देनी होगी |
- Loan की रकम आपके mobikwik वॉलेट में जमा की जाएगी।
- Mobikwik से ऋण पाने के लिए आपके खाते का केवाईसी होना अनिवार्य है।
- Mobikwik Loan की रकम को आप EMI के माध्यम से स्वचालित भुगतान कर सकते हैं।
मोबिक्विक लोन कस्टमर केयर
अगर आप मोबिक्विक केवाईसी, इंटरेस्ट रेट या लोन के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं तो आप mobikwik customer care टीम से हेल्पलाइन नंबर 011-61266390 संपर्क कर सकते हैं। मोबिक्विक कस्टमर केयर टीम आपकी सभी समस्याओं को निपटाने के लिए सदैव तैयार रहती है।
निष्कर्ष –
दोस्तों, आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना कि MobiKwik Wallet क्या है? – Mobikwik App Se Loan Kaise Le इसके अलावा मैने यह भी बताया की Mobikwik ऐप्प से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? एवं साथ में हमलोगों ने यह भी जाना कि कैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं लोन अमाउंट को ।
अब उम्मीद करता हूँ कि आपको इस Post से Mobikwik App Se Loan Kaise milta hai के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी | अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर जरूर करें एवं साथ ही अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में लिखकर हमें ज़रूर बताएं, धन्यवाद !
संबंधित प्रश्न (FAQ) मोबिक्विक से लोन कैसे लें?
Q.मोबिक्विक लोन कैसे ले?
Ans. मोबिक्विक लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस आर्टिकल में दी गई है आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |
Q.मोबिक्विक लोन कैसे लिया जाता है?
Ans. मोबिक्विक लोन लेने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है आप इस आर्टिकल में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे |
Q. मोबिक्विक वॉलेट में पैसे कैसे प्राप्त करें?
Ans. मोबिक्विक वॉलेट में पैसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से जोड़ सकते है।
Q. मोबिक्विक लोन की समयावधि कितनी है?
Ans. मोबिक्विक लोन की समयावधि 12 से 18 महीने तक की होती हैं |
Q. Mobikwik Loan की ब्याज दर कितनी है?
Ans. मोबिक्विक लोन लेने पर 1.92 % का प्रति महीने की लगती हैं |